Breaking Reports

आजमगढ़ की बेटी देगी बाहुबली नेता राजा भैया को टक्कर



प्रतापगढ़ : उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शुक्रवर को 91 प्रत्‍याशियों की छठी लिस्‍ट जारी की। पार्टी ने इसमें हाईप्रोफाइल सीट प्रतापगढ़ जनपद की कुंडा से सिंधुजा मिश्रा को टिकट दिया है। सिंधुजा मिश्रा का मायका आजमगढ़ जनपद में है। इस सीट से बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया चुनाव मैदान में हैंं। इस सीट से राजा भैया विधायक हैं और यहाँ पर उनका काफी प्रभाव है। प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो पर इस सीट से राजा भैया प्रभाव पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। 

सिंधुजा मिश्रा का नाम कुंडा सीट से जारी होने के बाद से यह चर्चा गर्म है कि क्या वे राजा भैया के सामने टिक पाएंगी। यूपी की राजनीति में बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह यानी राजा भैया अच्छा खासा प्रभाव है। कुंडा सीट पर राजा भैया का इतना दबदबा है कि कोई भी पार्टी उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारने से पहले सोचती है। राजा भैया के प्रभाव के कारण कोई भी प्रत्याशी यहां जीत दर्ज नहीं कर पाता है। ऐसे में सिंधुजा मिश्रा और भाजपा के लिए यहां जीत की राह पकड़ना आसान नहीं होगा।

सिंधुजा मिश्रा के बारे में 

सिंधुजा मिश्रा भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी की पत्नी हैं। सिंधुजा मिश्रा की ससुराल प्रतापगढ़ के जबकि मायका आजमगढ़ है। आजमगढ़ शहर के खत्री टोला की रहने वाली सिंधुजा मिश्रा की शिक्षा जिले के जीजीआईसी व अग्रसेन डिग्री कॉलेज में हुई है। उनके पिता श्रीनिवास त्रिपाठी व मां शकुंतला देवी हैं। उनके पति शिव प्रकाश मिश्र सेनानी 2007 व 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर कुंडा से चुनाव लड़ चुके है। शिव प्रकाश मिश्र की गिनती मायावती के करीबियों में होती थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के समय पति-पत्नी भाजपा में शामिल हो गए। इस बार भाजपा ने प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा से सिंधुजा मिश्रा को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

No comments