भाजपा ने जारी की 8 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, देखिए किसे कहां से मिला टिकट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार देर शाम 8 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी हैं। इसमें अमॉपुर से हरिओम वर्मा, पटियाली से ममतेश शाक्य, मारहरा से वीरेंद्र वर्मा, जलेसर एससी से संजीव कुमार दिवाकर, किशनी से डॉ. प्रियरंजन आशु दिवाकर, भरथना से डॉ. सिद्धांत शंकर दोहरे, औरेया से गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद से पूनम संखवार को उतारा गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #आएगी_बीजेपी_ही pic.twitter.com/3JV3aQePV6
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 25, 2022
No comments