17.25 लाख रुपये के डस्टबिन का घोटाला उजागर
आजमगढ़ : जिले के अजमतगढ़ नगर पंचायत में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। यहां पर कूड़ेदान वितरित करने के लिए 17.25 लाख रुपये भुगतान कर दिया गया, लेकिन सिर्फ 56 कूड़ेदान वितरित किये गए और साढ़े चार हजार कूड़ेदान का वितरण नहीं किया गया है। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि प्रकरण की पुष्टि होने पर जीयनपुर कोतवाली में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जाँच में जो भी अधिकारी व कर्मचारी शामिल मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगर पंचायत अजमतगढ़ के सभासदों ने जिलाधिकारी के यहां शिकायती पत्र देकर डस्टबिन घोटाले का आरोप लगाया था। जिस पर जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को जांच सौप दी। जांच में आरोप की पुष्टि हुई तो एडीएम प्रशासन ने चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर भी भेज दिया। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में साढ़े चार हजार डस्टबिन बांटा जाना था लेकिन मात्र 56 डस्टबिन ही बांटे गए और इस मद में 17.25 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया। सभासदो ने जिला प्रशासन के अलावा नगर विकास मंत्री से भी इस भ्रष्टाचार की शिकायत किया था।
एडीएम ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के ही भाई व रिश्तेदारों के नाम से चल रही फर्म से भारी मात्रा में डस्टबिन खरीदे गए थे। जिनको डोर टू डोर बांटा जाना था। साढ़े चार हजार डस्टबिन खरीदे गए और मात्र 56 ही बांटे गए। अन्य डस्टबिन का क्या हुआ कुछ पता नहीं चल सका। जबकि सभी डस्टबिन का भुगतान संबंधित फर्म को कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार में और जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। कुछ और नगर पंचायतों से भी ऐसी शिकायत मिली है, जिसकी जांच होगी।
No comments