प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा नेता
आजमगढ़ : भाजपा के जिला मंत्री ने जिले के ऐतिहासिक सरोवरों, जलाशयों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ उनके जीर्णोद्धार की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित डा. अम्बेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। अपनी ही सरकार में प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित डा. अम्बेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री महेन्द्र मौर्या धरने पर बैठ गये। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी वह अपनी मांगों को लेकर धरना दिए थे, तो अधिकारियों ने 15 दिन में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन धरातल पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। जिलामंत्री ने डीएम पर कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जिले मेहनगर में स्थित ऐतिहासिक सरोवरों, जलाशयों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ उनके जीर्णोद्धार की मांग की थी, लेकिन सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिला। थक हारकर वह एक बार फिर से धरना पर बैठ गए हैं। इस बार जबतक मांगे पूरी नहीं होतीं वह धरनारत रहेंगे।
No comments