उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, विस्तार में जानें
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के तहत राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण समाज एवं विकास से कुल 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 7 जनवरी
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 जनवरी
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
आयुसीमा : 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य – 25 रुपये
OBC – 25 रुपये
SC/ST- 25 रुपये
दिव्यांग – 25 रुपये
No comments