Breaking Reports

कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, जानें किसे मिला टिकट



लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 61 प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रसे ने अपनी 125  प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट में 50 महिलाओं को मैदान में उतारा था।

कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्‍ट में हाथरस से कुलदीप कुमार सिंह, कासगंज से कुलदीप पांडे, बीसलपुर से शिखा पांडे, लखीमपुर से रवि शंकर त्रिवेदी, गैरीगंज से फतेह बहादुर, सुलतानपुर से फिरोज़ अहमद खान, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, हमीरपुर से राज कुमारी, अयोध्या से रीता मौर्य शामिल हैं। कांग्रेस ने इस लिस्‍ट में अपने प्रत्‍याशी दो भी बदले हैं। हाथरस से सरोज देवी की जगह कुलदीप कुमार सिंह और बिजवासन से अभिनव भार्गव की जगह वंदना भार्गव को मैदान में उतारा है।

No comments