Breaking Reports

जनसत्ता दल ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची, जानें कहां से लड़ेंगे राजा भैया



लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल के 11 प्रत्यशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा से राजा भैया खुद चुनाव लड़ेंगे।

प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी अपनी पार्टी जनसत्ता दल के साथ मैदान में हैं। राजा भैया की पार्टी को आगामी चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 'आरी' चुनाव निशान आवंटित किया है। पहली सूची के अनुसार, रघुरात प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा सीट से, विनोद सरोज बाबागंज सीट से, डॉ. सुधीर राय सोरांव सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा फाफामऊ सीट से लक्ष्मी नारायण जायसवाल, उरई सीट से विजय चौधरी अहिरवार, गौरा विधानसभा सीट से श्याम नारायण वर्मा, कैसरगंज सीट से हजरतदीन अंसारी, माधौगढ़ से बृजेश सिंह राजावत, बिल्सी सीट से शैलेन्द्र मिश्र, रॉबर्टगंज से वीरेंद्र मौर्य और जलेसरगंज विधानसभा सीट से धीरज धोबी को टिकट दिया गया है। 

No comments