BJP में शामिल हुईं मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान
लखनऊ : इत्तेहादुल मिल्लत काउंसिल बरेली के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। मौलाना ने कुछ दिन पहले कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था। मौलाना तौकीर रजा अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों को उन्होंने शहीद करार दिया था।
लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने निदा खान को पार्टी ज्वाइन करवाई। तौकीर रजा के परिवार की बहू ने बीजेपी ज्वाइन करने का सबसे बड़ा कारण बीजेपी के कार्यकाल को बेहतरीन रहना बताया। साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी ने खासतौर से महिलाओं के लिए काफी काम किया गया है। महिला सुरक्षा को लेकर काफी काम किया गया है।
वहीं तौकीर रजा के कांग्रेस को समर्थन देने पर निदा खान का कहना था कि उनके घर में ही अगर महिला सुरक्षित नहीं है तो उनके जरिए कांग्रेस कैसे कहेगी की महिलाएं सुरक्षित रहेंगी। निदा ने कहा जो विपक्षी दल बीजेपी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं की ये अल्पसंख्यक के लिए काम नहीं करती उनके लिए मेरा बीजेपी जॉइन करना ही एक मैसेज है, यह संदेश है की बीजेपी का जो नारा है 'सबका साथ सबका विकास' उस पर काम करती है।
No comments