Breaking Reports

पैरा ओपन स्वीमिंग खिलाड़ी जिया राय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित



आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पैरा ओपन स्वीमिंग में इतिहास रचने वाली आजमगढ़ की बिटिया जिया राय को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल प्रोग्राम में जिया राय के परिवार वालों की मौजूदगी में पुरस्कार प्रदान किया।

   सगड़ी तहसील क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीनपुर निवासी तैराक जिया राय को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके तहत उन्हें एक लाख रुपये, पदक और प्रमाणपत्र दिया गया। पुरस्कार की रकम महाराष्ट्र के प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए खाते में भेजवाई। इस पुरस्कार के लिए पूरे देश से 600 लोगों के नाम भेजे गए थे। इसमें 20 प्रदेशों से 29 प्रतिभागियों का चयन हुआ। इनमें 18 लड़कियां हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निदेशक अशोक कुमार यादव ने मुंबई के डीएम को पत्र देकर वर्चुअल कार्यक्रम की व्यवस्था कराई थी। वर्चुअल पुरस्कार वितरण में जिया राय के साथ, उनके पिता मदन राय और परिवार के दूसरे सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। जिया भारत की शीर्ष रैंक ओपन वाटर पैरा स्विमर और खुले पानी में तैराकी की विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। पुरस्कार मिलने पर परिवार और रिश्तेदारों में जश्न का माहौल है। जिया ने राष्ट्रीय तैराकी में तीन वर्ष लगातार प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।

No comments