सराफा व्यापारी से हुई लूट का पर्दाफाश, एक आरोपित गिरफ्तार
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा तिराहा पर गुरुवार की भोर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने सराफा व्यापारी से हुई लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पौने दो लाख का जेवर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव निवासी सतीश सोनी ने पांच दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सैयद बहाउद्दीनपुर में दिन के 11.30 बजे घर से दुकान जाते समय दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात बदमाशों ने मोटर साइकिल रोककर कट्टे की मुठिया से प्रहार कर पीठ पर टंगा सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग लेकर भाग गए।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व स्वाट टीम द्वितीय प्रभारी राजकुमार सिंह को बरौना बाजार में चेकिग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना में शामिल लोढ़ा उर्फ समीर निवासी ग्राम कयार थाना सरायख्वाजा मोटरसाइकिल से बर्रा मोड़ होते हुये जौनपुर की तरफ जाएगा। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बरदह व स्वाट टीम ने बर्रा तिराहा पर मोटरसाइकिल सवार को रोका। पुलिस को देखकर वह पीछे मुड़कर भागना चाहा लेकिन मोटरसाइकिल गिर गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो सोने-चांदी के जेवरात, तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि घटना से 10-12 दिन पहले हम लोग अपने घर पर योजना बनाए थे। उसके बाद मैं अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल से भादो गांव के पुल पर तथा एक मोटरसाइकिल पर मेरे दो अन्य साथी भादो मोड़ पर खडे थे और एक साथी अपनी मोटर साइकिल से सेठ का पीछा करते हुए आया। उसके बाद चारो लोग पीछे लग गए। उसके बाद घेरकर सेठ को रोक लिए तथा असलहे की मुठिया से चोट पहुंचाकर बैग छीन लिया। विरोध होने पर डराते हुए उसके बच्चे को खेत मे फेंक दिए और बैग लेकर मानीकला की तरफ भाग गए।
No comments