Breaking Reports

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

 


आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पुलिस ने गौरी गांव की नहर पुलिया से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने जेवर, तमंचा, कारतूस और 34 हजार नकदी बरामद की। पिछले एक माह में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओ को चोरों ने अंजाम दिया है।

अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पश्चिमपट्टी में बीते चार दिसंबर की रात अरुण राय, शिव शंकर राय, शंभू राय के घर से नकदी सहित लाखों रुपये के जेवर, भंवरूपुर में नंबरदार राय के घर से 55 हजार नकदी व छह लाख के जेवर और तीन जनवरी को अहरौला थाने के सामने पवन अग्रहरी के किराने की दुकान में नकब लगाकर 70 हजार का सामान चोर उठा ले गए थे। एक के बाद एक चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी थी।

शुक्रवार की रात 10.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग गौरी गांव की पुलिया की तरफ निकल रहे हैं। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गौरी गांव के पास घेराबंदी कर दिए। बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने पुलिया के पास रुकने का इशारा किया तो वे भागने का प्रयास किये लेकिन भाग नहीं सके। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी और निशानदेही पर चोरी के आभूषण, दो तमंचा, कारतूस, 34 हजार रुपये नकदी और कई दर्जन सिगरेट के पैकेट, तीन लोहे का राड, छेनी, हथौड़ी और एक बड़ा सा लोहे का रंभा पुलिस ने बरामद किया। पकड़े गए चोरों में रामनारायण राजभर निवासी ग्राम पुरवा, थाना अतरौलिया, अजय प्रजापति उर्फ निक्कू निवासी ग्राम मंझारी, थाना तहबरपुर एवं विक्रम राजभर निवासी ग्राम गौरी थाना अहरौला शामिल हैं। 

No comments