यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 7 आईपीएस अफसरों का तबादला
लखनऊ
: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक
फेरबदल शुरू हो गया हैं। योगी सरकार ने बुधवार देर रात 7 आईपीएस (IPS)
अधिकारियों का तबादला कर दिया है। दो नए पुलिस कप्तान की नियुक्ति की गई
है। जबकि वाराणसी और चित्रकूट धाम रेंज के आईजी को बदल दिया गया है।
वाराणसी
रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट रेंज का आईजी बनाया गया है। वहीं,
चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण को उनके स्थान पर वाराणसी रेंज का आईजी
बनाया गया है। हरदोई के एसपी अजय कुमार को वाराणसी का एसएसपी और पुलिस
अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को हरदोई का एसपी बनाया गया था।
कानपुर
देहात के एसपी केशव चौधरी को बहराइच का कप्तान बनाया गया है। उनकी जगह पर
एसपी ईओलब्ल्यू (SP EOW) स्वप्निल ममगाई को कानपुर देहात की कमान सौंपी गई
है। 1090 में तैनात DIG रविशंकर छवि को DIG जेल हेडक्वार्टर बनाया गया।
वहीं, बहराइच की एसपी सुजाता सिंह को एसपी 1090 बनाया गया है। कानपुर में
तैनात डीसीपी सोमेंद्र मीणा को एसपी पूर्वी आगरा बना कर भेजा गया है।
No comments