Breaking Reports

कानून व्यवस्था को बनाये रखने व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी ने दिया निर्देश



आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, समस्त सर्किलों के क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस विभाग के सभी प्रकोष्ठों के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। एसपी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

  एसपी ने लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाकर, जिलाबदर अपराधियों की चेकिंग करने तथा उल्लंघन करने वालों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। आगे निर्देशित किया कि अपराधिकतत्वों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही गैंगेस्टर/गुण्डा एक्ट व हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की जाय। साथ ही अवैध शराब निष्कर्षण/बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूद्ध तथा गोवध व परिवहन करने वाले पर प्रभावी नियंत्रण लगाने एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय। एसपी ने स्पीड बाईकर्स की चेंकिग कर प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया। एसपी ने निर्देशित किया कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर अराजकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा बैरियर प्वाइन्ट पर पुलिस बूथ बनाकर लाईट आदि की व्यवस्था की जाय। चुनाव में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107/116/116(3) सीआरपीसी की निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।


No comments