यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान, जानिए-कब होगा 7 चरणों का चुनाव
UP Assembly Election 2022 : कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे के बीच चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होना है। कोविड नियमों का पालन करते हुए इन सभी राज्यों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है।
7 चरण में होंगे यूपी विधानसभा चुनाव
प्रथम चरण-10 फरवरी, द्वितीय चरण-14 फरवरी , तृतीय चरण-20 फरवरी, चतुर्थ चरण-23 फरवरी, पांचवा चरण-27 फरवरी, छठा चरण-3 मार्च, सातवां चरण-7 मार्च को संपन्न होगा। वहीं मतगणना10 मार्च को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी प्रत्याशियों से अपील है कि वे डिजिटल प्लेटफार्म से प्रचार करें। 15 जनवरी के बाद से कोई जनसभा, बाइक रैली, पदयात्रा की अनुमति नहीं होगी। किसी तरह की विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। घर-घर प्रचार के लिए सिर्फ पांच लोगों की ही अनुमति होगी। कोरोना मरीजों के लिए भी व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमित पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट डाल सकेंगे. साथ ही राज्यों से टीकाकरण तेज करने के लिए कहा गया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पैसे के दुरूपयोग पर ज़ीरो टॉलरेंस, गैर कानूृनी पैसे और शराब पर नज़र रहेगी। सभी एजेंसियां अलर्ट पर रहेंगी। सभी राजनितिक दलों के लिये सुविधा एप बनाया गया है। विधानसभा चुनाव के लिये खर्च की सीमा बढ़ायी गई है। आदर्श चुनाव सहिंता तत्काल प्रभाव से सभी पांचों राज्यों में लागू की गयी हैं।
No comments