Breaking Reports

एसपी ने अर्धसैनिक बलों के ठहरने के स्थान का लिया जायजा

 


आजमगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अर्धसैनिक बलों के ठहरने के स्थान का पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को जायजा लिया। साथ ही बिजली, पानी, साफ-सफाई व शौचालय आदि की मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। 

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही चुनाव आयोग ने अभी नहीं किया है लेकिन स्थानीय प्रशासन चुनावी तैयारियों में जुट गया है। जिसके दृष्टिगत एसपी अनुराग आर्य ने सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बाबू शिवपत्तर राय महिला महाविद्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया। कमरे की साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था, बिजली, पानी की व्यवस्था को देखा तथा कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।

No comments