यूपी में 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ
: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश
सरकार ने तबादले शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में योगी सरकार ने गुरुवार को
13 आईएएस अधिकारियों को तबादला किया है। इसमें पांच जिलों के जिलाधिकारी
तथा अयोध्या के कमिश्नर को बदला गया है।
आजमगढ़, मऊ, बलिया, अमेठी और शाहजहांपुर में
नए जिलाधिकारी को तैनात किया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहीं प्रेरणा
सिंह को सीडीओ हापुड़ बनाया गया है, जबकि आगरा में तैनात ज्वाइंट
मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन को इसी पद पर कानपुर नगर भेजा गया है।
अयोध्या
मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल का भी तबादला किया गया है। उन्हें देवीपाटन
मंडल का आयुक्त बनाया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के
प्रबंध निदेशक नवदीप रिनवा को अयोध्या मंडल का आयुक्त तैनात किया गया है।
डीएम अमेठी अरुण कुमार को डीएम मऊ के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव खाद्य
एवं रसद राकेश कुमार मिश्रा अब डीएम अमेठी होंगे। डीएम आजमगढ़ राजेश कुमार
अब मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर होंगे। मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर अमृत
त्रिपाठी को डीएम आजमगढ़ के पद पर भेजा गया है। डीएम बलिया अदिति सिंह को
अपर आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है। डीएम शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह को
अब डीएम बलिया होंगे। निदेशक भूमि अध्याप्ति, राजस्व परिषद के पद पर तैनात
रहे उमेश प्रताप सिंह को डीएम शाहजहांपुर बनाया गया है।
No comments