Breaking Reports

अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट : आजमगढ़ के रहने वाले मास्टर माइंड सहित पांच को फांसी



आजमगढ़ : अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में स्पेशल कोर्ट ने 49 में से 38 दोषियों को फांसी तथा 11 को अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इतिहास में पहली बार एक साथ इतने सारे दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। इन दोषियों में आजमगढ़ जिले के भी पांच आरोपी शामिल हैं।

आजमगढ़ के सरायमीर क्षेत्र के बीनापार निवासी अबू बशर को हमले का मास्टर माइंड माना जाता है। कोर्ट ने अबू बशर को फांसी की सजा सुनाई है। इसके साथ ही संजरपुर निवासी मोहम्मद आरिफ, बाज बहादुर निवासी मोहम्मद सैफ, कंधरापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी शकीब निसार, बदरका चौकी का रहने वाला शैफुर रहमान प्रमुख है। इन सभी को फांसी की सजा कोर्ट ने सुनाई है। इस केस में आजमगढ़ के कुछ आरोपित शाकिब निसार, हबीब अहमद, जाकिर शेख को सुबूत के अभाव मे पहले बरी किया जा चुका है।

 अबू बशर को उत्तर प्रदेश से गुजरात ले जाने के लिए गुजरात सरकार को स्पेशल एयरक्राफ्ट भेजना पड़ा था। अबू बशर का नाम अहमदाबाद ही नहीं लखनऊ, जयपुर और दिल्ली में हुए बम धमाकों में भी आया था।

गुजरात के अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 की शाम 6 बजकर 45 मिनट पर पहला बम धमाका हुआ था। ये धमाका मणिनगर में हुआ था। मणिनगर उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसक्षा क्षेत्र था। इसके बाद 70 मिनट तक 20 और बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

No comments