Breaking Reports

AAP ने 19 प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट जारी की, देखें स्‍वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ किसे दिया टिकट



लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए लिए आम आदमी पार्टी ने 19 प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है। पार्टी ने सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ फाजिलनगर विधानसभा सीट से हरीशचंद्र यादव को मैदान में उतारा है। 

यूपी के प्रभारी और आप सांसद संजय सिंह के मुताबिक, बदलाव की राजनीति और गन्दी राजनीति पर झाड़ू चलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पार्टी के केंद्रीय कमेटी की सहमति से प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया गया है।

No comments