Breaking Reports

सीएम योगी ने गोरखपुर शहर से से किया नामांकन, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- यूपी में बीजेपी दोहराएगी इतिहास


गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर सदर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रुद्राभिषेक किया। पांच बार से सांसद योगी पहली बार गोरखपुर में शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 33 सालों से भाजपा का कब्जा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दौरान उनके साथ गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह मौजूद थे।योगी आदित्यनाथ के नामांकन के लिए प्रस्तावक के तौर पर शिक्षाविद मयंकेश्वर पांडेय और केमिकल इंजीनियर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ 1998-2017 तक लगातार 5 बार गोरखपुर से सांसद रहे। गौरतलब है कि गोरखपुर सदर सीट पर 33 साल से BJP का ही कब्ज़ा है।

नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा ही वह पार्टी है जिसने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराने वाली है। अनुच्छेद 370 को खत्म किया है। 35ए को खत्म करने वाले भी भाजपाई हैं।’ उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के विकास की परियोजनाओं को आगे बढ़ाया है। योगी ने कहा कि यह डबल इंजन के सरकार की बदौलत हो पाया है। नतीजा कोई भी व्यक्ति नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर सकता। राजनीतिक टिप्पणी अलग बात है। 5 सालों के भीतर सरकार और संगठन ने बिना भेदभाव हर किसी की आस्था का सम्मान किया, और सुरक्षा की गारंटी दी है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है। 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है। आज योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है।

No comments