Breaking Reports

जहरीली शराब कांड : प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 8 शराब की दुकानों को किया निलंबित



आजमगढ़ : जिले में जहरीली शराब से हुई कई मौतों के बाद जिला प्रशासन ताबड़तोड़ कार्यवाई में लगा हुआ है। प्रशासन ने गुरुवार को माहुल क्षेत्र की तीन दुकानों समेत कुल आठ शराब की दुकानों को निलंबित कर दिया है।

अहरौला थाना अंतर्गत आने वाले माहुल नगर पंचायत में हुए जहरीली शराब कांड में अब तक दर्जन भर से अधिक की मौत हो चुकी है। मंगलवार की रात पुलिस ने जहां रूपईपुर में अवैध रूप से संचालित शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया तो वहीं बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने माहुल क्षेत्र की तीन दुकानों समेत कुल आठ सरकारी शराब की दुकानों को निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से आबकारी विभाग व देशी शराब की दुकान संचालित करने वालों में हड़कंप मच गया है। निलंबित दुकानों को सीज करा दिया गया है।

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि माहुल में हुए जहरीली शराब कांड के बाद ही देशी शराब की दुकान माहुल, अंबारी व बिलारमऊ को निलंबित कर दिया गया था। था। इन तीनों दुकानों पर जहरीली शराब बरामद हुई थी। माहुल की तीन दुकानों के अलावा गोसाईं की बाजार स्थित बीयर की दुकान, जीयनपुर स्थित अंग्रेजी दुकान के अलावा रोडवेज, पिपरी व बूढ़नपुर की देसी शराब की दुकानों के लाइसेंस को एक साथ निलंबित किया गया है। 

No comments