पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली के साथ चार गिरफ्तार
आजमगढ़ : कंधरापुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह जहानागंज थाना क्षेत्र से चोरी की ट्रैक्टर ट्राली के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी की ट्राली को नई पेंटिग कर प्रयोग कर रहे थे।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी गांव निवासी संजय चौहान ने चार फरवरी को घर के सामने से ट्रैक्टर की ट्राली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बरहतिर जगदीशपुर के देवीलाल यादव अपने गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास चोरी की ट्राली छिपाकर रखे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने ट्यूबवेल से छिपाकर रखी गई ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर लिया। इस मामले में देवीलाल यादव निवासी बरहतिर जगदीशपुर के अलावा पंकज यादव निवासी बजहड़ा (चिकनपुरा) थाना मुबारकपुर, अरुण उर्फ पंकज कुमार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर व आलोक यादव निवासी अमुडी थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि देवखरी गांव के बाहर सड़क के किनारे आरा मशीन के सामने लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली को इन सभी ने चुरा लिया था। पहचान छिपाने के लिए नई पेंटिग करा दी थी।
No comments