Breaking Reports

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, आया था ससुराल



आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलाने पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक अपनी ससुराल आय हुआ था।

जीयनपुर क्षेत्र के अजमतगढ़ निवासी राम विजय राजभर सिधारी थाना क्षेत्र के पैकौली गांव स्थित अपनी ससुराल आया हुआ था। शाम को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय गांव की चट्टी पर किसी काम से गया था। वहां से वापस ससुराल लौटते समय वह रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने शव को देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दिया। ससुराल वालों ने बताया गया कि मृतक बाहर रहकर काम करता था। कुछ दिन पहले ही घर आया था। उसे एक पुत्र व एक पुत्री हैं।

No comments