Breaking Reports

अहमदाबाद बम ब्लास्ट : फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकी के परिवार का संबंध सपा से -सीएम योगी



लखनऊ : गुजरात के अहमदाबाद में साल 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में विशेष अदालत ने शुक्रवार को दोषियों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने 38 दोषियों को फांसी तथा 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुजरात में 2008 में सीरियल बम धमाके में कई लोग मारे गए थे। उस धमाके में शामिल कुछ आतंकियों का संबंध आजमगढ़ से था। वहां के न्यायालय ने कुछ आतंकियों को आजीवन कारावास और कुछ को फांसी की सजा दी है।

सीएम योगी ने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में आजमगढ़ के संजरपुर का भी एक आतंकवादी था, उस आतंकवादी को आज माननीय न्यायालय ने मृत्यु दण्ड की सजा दी है। उस आतंकवादी के पिता का संबंध, उसके परिवार का संबंध समाजवादी पार्टी से है।


आजमगढ़ जिले के 6 दोषियों को फांसी तथा एक को आजीवन कारावास

अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट मामले में आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापार निवासी अबु बशर न सिर्फ इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से जुड़ा था बल्कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड भी था। इसके अलावा सरायमीर के संजरपुर निवासी मो. सैफ, आरिफ मिर्जा नसीम, इसरौली निवासी आरिफ बदर, शहर कोतवाली के बदरका निवासी सैफूल रहमान व कोट किला निवासी मोहम्‍मद जीशन भी शामिल हैं। इन 6 आरोपियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है, जबकि पारा थाना सरायमीर निवासी मोहम्‍मद सादिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

No comments