नाइट कर्फ्यू को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला
लखनऊ : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने शनिवार को नाइट कर्फ्यू समाप्त कर दिया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी है।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से 9 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया और इसे रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था। वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए नाइट कर्फ्यू समाप्त करने का फैसला लिया है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदमों को जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाकर रखा जाए।
No comments