यूक्रेन में फंसे आजमगढ़ के 6 लोग, परिजन चिंतित
आजमगढ़ : रूस और यूक्रेन की बीच जारी तनाव ने भारत की चिंता भी बढ़ा दी है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजनों को उनके सुरक्षा की चिंता सता रही है। यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र हैं। इसमें आजमगढ़ जिले के भी चार छात्र व दो छात्रा जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, वे भी वही फंस गए हैं। वहां की स्थित गंभीर होते देख यहां उनके परिजन काफी परेशान हैं और सरकार से अपने बच्चे की सकुशल भारत वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सगड़ी तहसील के खतीबपुर गांव निवासी रेनू यादव चार वर्ष पूर्व यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं हैं। वहीं तहबरपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी दो भाई अवनीश यादव व अमित यादव भी एमबीबीएस मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के विनित विश्वकर्मा, हरिऔध नगर कालोनी निवासी उज्ज्वल गौड़ और सरायमीर निवासी प्रिया यादव भी यूक्रेन में फंसे हुए है। जिससे इनके परिजन काफी चिंतित हैं और सरकार से मांग कर रहे है कि उनके बच्चों को एयरलिफ्ट कर जल्द से जल्द यूक्रेन से निकाला जाय।
भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों का जवाब देने के लिए कीव (यूक्रेन की राजधानी) स्थित दूतावास के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। भारत सरकार इस समय यूक्रेन सरकार और उनके नागर विमानन प्राधिकरण से बात कर रही है। ताकि दोनों देशों के बीच ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट्स का इंतजाम किया जा सके। विदेश मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे तक चलने वाला हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
No comments