Breaking Reports

युवतियों की दबंगई का वीडियो वायरल

 


आजमगढ़ : बुुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तीन युवतियां एक युवक को गालियां देने के साथ ही उस पर हमला भी कर रही थी। युवक इसका वीडियो बना रहा था। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच में जुटी है।

    शहर कोतवाली से थोड़ी दूरी पर स्थित बड़ादेव मंदिर के पास का वायरल वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में एक स्कूटी सवार तीन लड़कियां अचानक से उग्र हो गई है और गालियां देते हुए एक युवक को डंडे व रिंच से मारपीट। युवक इस घटना का वीडियो बना रहा था। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी है लेकिन कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर घटना हुई और पुलिस कर्मी नहीं पहुंच सके। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि हंगामा करने वाली युवती व पीटा जाने वाला लड़का कौन है, इनकी जानकारी करने की कवायद में शहर कोतवाली पुलिस जुट गई है। जल्द जांच पूरी कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments