जहरीली शराब कांड : बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा कार्यक्रम में बांटने के लिए बाहर से मंगाई गयी थी शराब
आजमगढ़ : जिले में जहरीली शराब कांड मामले में पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव को पुलिस ने उन्हीं के घर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इस मामले में पूर्व सांसद रमाकांत की संलिप्तता की चर्चा होने लगी।
जहरीली शराब कांड मामले में अपना नाम आने पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने भाजपा पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह घटना भाजपा की साजिश व प्रशासन की लापरवाही है। पूरे माहुल कस्बा में ही अवैध नशीला पदार्थ बेचा जा रहा है। रंगेश मेरा रिश्तेदार है अगर वह दोषी है तो निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व सांसद ने कहा कि हमने अपने स्तर से भी पता लगाया है तो ज्ञात हुआ कि भाजपा के लोगों ने कोई कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें बाहर की नकली शराब बांटी गई और वहीं शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। भाजपा की साजिश व प्रशासन की लापरवाही के चलते ही यह घटना हुई है। रंजेश मेरी बहन का नाती है यह कहने में मुझे कोई गुरेज नहीं है।
No comments