जहरीली शराब काण्ड : चार नामजद सहित सात लोग हिरासत में, पूर्व सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले में जहरीली शराब कांड मामले में पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव को पुलिस ने उन्हीं के घर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शराब कांड में चार नामजद सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की चार टीमें गठित कर दबिश दे रही हैं। रात में दबिश के दौरान शराब की दुकान के मालिक रंगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि रंगेश कहीं भागने की फिराक में था, लेकिन सफल नहीं हो सका। उससे पूछताछ कर मौत के सौदागरों के गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं। मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती बीमारों की चिकित्सकों से निगरानी करवाई जा रही है।
No comments