बाल कल्याण समिति ने बाल विवाह को रूकवाया
आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र में रविवार को बाल विवाह की सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति ने विवाह रूकवाया। साथ परिजनों से बालिका के बालिग हो जाने पर ही विवाह कराने का स्टांप पेपर पर बयान दर्ज कराया।
आज रविवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रजनीश कुमार श्रीवास्तव को रोजा संस्थान द्वारा सूचित किया गया कि थाना जहानागंज के अंतर्गत ग्राम सेमा में बाल विवाह आयोजित कराया जा रहा है। इस सूचना पर रजनीश श्रीवास्तव द्वारा तुरंत जिला प्रोबेशन अधिकारी शशांक सिंह एवं चाइल्ड लाइन को सूचित किया गया। जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर एवं थानाध्यक्ष जहानागंज को अवगत कराया गया। संयुक्त रूप से संचालित अभियान के तहत वन स्टॉप सेंटर से रंजना मिश्रा एवं अन्य सदस्य और चाइल्ड लाइन से प्रतीक्षा राय मौके पर पहुंच कर बाल विवाह को रुकवाया। नियमतः बालिका व उसकी मां, लड़के व अन्य सदस्यों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
बाल कल्याण समिति द्वारा जांचोपरांत पाया गया कि बालिका की उम्र मात्र 13 वर्ष है, जबकि बालक 21 वर्ष का है। बालिका की मां गीता एवं चाचा शोभिन द्वारा बताया गया कि बहकावे में आकर शादी अशोक पुत्र प्रभु दयाल ग्राम जलालाबाद, जिला शाहजहांपुर तय की गई थी। काउंसलिंग के पश्चात बालिका की मां द्वारा स्टांप पर लिखित बयान दिया कि, भविष्य में नाबालिक लड़की की शादी नहीं करवाऊंगी। बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका की लिखित रजामंदी के पश्चात उसे उसकी मां को सुपुर्द किया एवं 15 मार्च को पुनः बालिका को कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। विधिक कार्यवाही करते हुए जिला प्रोबेशन कार्यालय, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन ने आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में बाल विवाह को रोकने का सफल प्रयास किया। बाल कल्याण समिति से अखिलेश कुमार सिंह एवं जय प्रकाश यादव उपस्थित रहे।
No comments