Breaking Reports

आजमगढ़ में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा- लोगों का मिल रहा भारी जनसमर्थन, फिर बनेगी भाजपा की सरकार



आजमगढ़ : रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जिले की लालगंज व फूलपुर पवईं विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी  समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जनता को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में न बुआ चलेगी न बबुआ, यूपी में चलेगा तो सिर्फ बाबा। उन्होंने कहा कि आप लोग संकल्प लीजिए कि इस बार के चुनाव में भाजपा की जीत हो।

राजनाथ सिंह ने जहां सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और 10 मार्च को भाजपा की सरकार बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि यूपी में 10 मार्च को भाजपा की ही सरकार बनेगी, इसके लिए लोगों से भारी जनसमर्थन मिल रहा है। सरकार बनने के बाद होली, दीपावली में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलिंडर दिया जाएगा। 14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान किया गया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को खासकर गरीब पर को खूब मिला है।

रक्षामंत्री ने कहा कि पहले एक रुपए देश की राजधानी से चलता था तो गरीब तक 15 पैसा पहुंचता था लेकिन अब एक रुपये जाता है तो पूरा ही मिलता है। आयुष्मान कार्ड केवल आपके जिले में ही नहीं देश के किसी भी महानगर में काम करेगा। यह तय किया गया है कि जल्द ही परिवहन बसों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी, जहां पर बहुत सस्ते दर में लोगों को भोजन प्राप्त होगा।

No comments