बीजेपी ने लखनऊ समेत इन 17 सीटों पर उतरा उम्मीदवार, मंत्री स्वाति सिंह का कटा टिकट और अपर्णा यादव को भी इसमें नहीं मिली जगह
लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को 17 उम्मीदवारों एक और लिस्ट जारी कर दी। इसमें योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का बीजेपी ने टिकट काट दिया है। पार्टी ने उनकी जगह सरोजनी नगर सीट से ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बहुचर्चित लखनऊ कैंट सीट से मंत्री बृजेश पाठक को टिकट मिला है। इस सीट से सांसद रीत बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं।
बीजेपी ने नई लिस्ट में लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से डॉ. नीरज बोरा, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, सरोजनी नगर से राजराजेश्वर सिंह, बक्खी का तालाब से योगेश शुक्ला, मलिहाबाद से जया देवी (केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी) तथा मोहनलालगंज से अमरेश कुमार को टिकट दिया है। वहीं, महोली से शशांक त्रिवेदी, सीतापुर से राकेश राठौर, सिधौली से मनीष रावत, भगवन्तनगर से आशुतोष शुक्ला, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्या, जहानाबाद से राजेंद्र पटेल, गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी तथा चित्रकूट से चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय को टिकट दिया गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #यूपी_मांगे_भाजपा pic.twitter.com/zZ4LmEAgyq
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 1, 2022
No comments