मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दिन गोरखपुर से करेंगे अपना नामांकन
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं। योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को ही गोरखपुर पहुंच रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर शहर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सीएम योगी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ गुरुवार को क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों और विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक और बूथ अध्यक्षों के साथ एक बैठक भी करेंगे। शुक्रवार दोपहर को उनका मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। वो प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। वे पांच फरवरी को लखनऊ जाएंगे।
गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी के खिलाफ अभी किसी विपक्षी दल ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। अभी सिर्फ भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
No comments