Breaking Reports

कक्षा 9 के छात्र ने खुद के अपहरण की रची साज़िश, वजह हैरान करने वाली



इटावा : इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहाँ पढ़ाई में कमजोर एक छात्र ने अपने ही अपहरण की कहानी रच कर हड़कंप मचा दिया। पुलिस और एसओजी टीम ने फिरोजाबाद जिले के मीठेपुर स्थित एक ढाबे से छात्र को कार के साथ बरामद कर लिया। कक्षा 9 के छात्र को पुलिस ने कार समेत बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजन और छात्र को समझाकर आगे से ऐसा न करने के लिए कहा।

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के पचावली निवासी त्रिपुरारी दुबे ने रात 8:30 बजे पुलिस को सूचना दी कि उनके 14 साल के भतीजे अनिमेष दुबे का अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना के बाद थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच ने घटनाक्रम की गहनता से जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच पड़ताल में देर रात आगरा लखनऊ हाईवे पर फ़िरोज़ाबाद जिले में मीठेपुर के पास रामा ढाबे पर अनिमेष कार में बैठा मिला। पुलिस उसे बरामद कर इटावा परिजनों के सामने ले आई।

पूछताछ में छात्र अनिमेष ने स्वीकार किया है कि पढ़ाई में कमजोर होने के कारण वह घर से भागना चाहता था। अपने एक दोस्त प्रारब्ध यादव के कहने पर उसने घर से निकलने का प्लान बनाया था। अपहरण की इस कथित घटना को लेकर के इटावा के एसपी सिटी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने छात्र और छात्र के परिजनों को समझाया। अनिमेष दुबे शहर के सेंट मैरी इंटर कालेज में कक्षा 9 का छात्र है। छात्र की बरामदगी से पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली।

No comments