Breaking Reports

जहरीली शराब कांड : 25-25 हजार के दो इनामी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार



आजमगढ़ : जिले में जहरीली शराब कांड में संलिप्त 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक की गिरफ्तारी देवगांव कोतवाली के श्रीकांतपुर मोड़, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर रेलवे क्रासिंग के पास से की गई।

 प्रभारी निरीक्षक देवगांव शशिमौलि पांडेय गुरुवार की रात स्वाट व सर्विलास टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि माहुल में हुए जहरीली शराब कांड का आरोपित 25 हजार का इनामी गोसाईगंज बाजार से पहले श्रीकांतपुर मोड़ पर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद सहबाज निवासी फत्तनपुर, पवई हाल मुकाम माहुल, अहरौला बताया। तलाशी में उसके पास से तमंचा बरामद हुआ।

वहीं फूलपुर पुलिस व स्वाट टीम ने माहुल कस्बे में जहरीली शराब कांड के आरोपित व 25 हजार के इनामी को गुरुवार की रात एक बजे ऊदपुर रेलवे क्रासिंग पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान निवासी माहुल, अहरौला बताया। पूछताछ में उसने बताया कि ट्रेन पकड़कर कहीं दूर भाग जाना चाहता था। थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि नदीम, फहीम व रंगेश के साथ सलमान भी जहरीली शराब की घटना में शामिल था। पूछताछ में अन्य फरार आरोपितों के बारे में भी सुराग मिला है।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी सलमान ने बताया कि मो0 नदीम निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला का दवा का कारोबार है। नेशनल होजरी गारमेन्ट के नाम से कपड़े की भी दुकान है, जहाँ पर मै सेल्समैन का काम करता हूँ। वह अपने ही घर में अपमिश्रित देशी अवैध शराब का निर्माण करता है और उस शराब की शीशी पर फर्जी रैपर, स्टीकर तथा बारकोड लगाकर रंगेश यादव की कस्बा माहुल में स्थित देशी शराब के ठेके की दुकान में बेचवाता है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी अवैध शराब बनाकर बेचता है। इस अवैध कार्य में उसका भाई फहीम, कलीम, नईम व सलीम भी सम्मिलित है। मै तथा रंगेश यादव के देशी शराब की दुकान के सेल्स मैन सूर्यभान यादव, पुनीत कुमार यादव, रामभोज उर्फ रामबूझ यादव, अशोक यादव तथा तथा पुनीत का भाई पंकज यादव व कस्बा माहुल के सहबाज भी शामिल है।

No comments