Breaking Reports

यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर



लखनऊ : रूस और यूक्रेन की बीच जारी तनाव की वजह से उत्तर प्रदेश के तमाम परिवारों की परेशानी बढ़ गयी है। भारत के कई राज्यों के छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं। छात्र अपने-अपने घरों में फोन कर परिजनों से वतन वापसी की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सरकार ने यूक्रेन में राज्य के निवासियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454441081 जारी किया है और साथ ही एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

    उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विद्यार्थी/ व्यक्ति, जो अभी यूक्रेन में हैं उन तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव से समन्वय हेतु रणवीर प्रसाद, आईएएस राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। सरकार ने अपनी अधिसूचना में कहा गया है कि नोडल अधिकारी द्वारा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फेसिलिटेट करेंगे। राज्य कंट्रोल रूम का (24X7) टोल फ्री हेल्पलाईन नं0-(0522) 1070, मोबाईल सं0-9454441081 और ईमेल आई.डी. rahet@nic.in होगा। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले एडवाइजरी का अनुपालन उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी व्यक्ति, जो यूक्रेन में हैं, उनके द्वारा सुनिश्चित किए जाने का अनुरोध है।

No comments