छापेमारी कर 19 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठे पर बृहस्पतिवार को श्रम विभाग व पुलिस विभाग ने संयुक्त छापामारी में बंधक बनाए गए 19 मजदूरों को मुक्त कराया गया। भट्ठा मालिक से रास्ते का खर्च दिला कर उन्हें ट्रेन से उनके घर रवाना किया गया। एससी-एसटी आयोग में हुई शिकायत के बाद प्रशासन ने बंधक बनाए गए मजदूरों को मुक्त कराया।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के दुबावां गांव स्थित ईंट भट्ठे पर संभल व बदांयू जिले के डेढ़ दर्जन मजदूर कार्यरत थे। ये मजदूर घर जाना चाह रहे थे लेकिन ईंटभट्ठा मालिक इन्हें घर नहीं जाने दे रहा था। जिस पर संभल जिले के गुन्नौर तहसील अंतर्गत बैरपुर निवासी दिनेश ने एससी-एसटी आयोग में शिकायत दर्ज करायी। जहां से पत्र जिला प्रशासन के पास आया। इसके बाद बुधवार की रात लेबर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता, कानूनगो सुरेंद्र आदि दुबावां पहुंचे और ईंट भट्ठा पर छापेमारी कर सभी 19 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया।
इसमें 10 पुरुष व नौ महिलाएं थीं। सभी मजदूर बदायूं एवं संभल के रहने वाले हैं। मजदूरों का आरोप था कि भट्ठा मालिक द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और घर नहीं जाने दिया जा रहा है। टीम ने मजदूरों का बयान दर्ज किया और फिर ईंट भट्ठा मालिक अरविंद यादव से रास्ते का खर्च मजदूरों को दिलाया।
No comments