Breaking Reports

असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग, बाल बाल बचे

Photo : Getty


मेरठ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग करने का दावा किया गया है। यह घटना मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई है। ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर 4 राउंड फ़ायर किये जाने का दावा किया है। वहीं, ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना को लेकर यूपी पुलिस जांच में जुट गयी है। साथ ही पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने न्‍यूज़ एजेंसी ANI से कहा कि मैं मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं। वे कुल 3-4 लोग थे। सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए। इसके बाद मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला हूं। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।

No comments