Breaking Reports

38 हजार रुपये की लूट काण्ड का पर्दाफाश, जमानत के पैसे के लिए घटना को दिया अंजाम



आजमगढ़ : अतरौलिया थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर दिसंबर महीने में हुई 38 हजार रुपये की लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है। झारखण्ड जेल में बंद साथी की जमानत कराने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते थे।

पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि शातिर किस्म के तीन बदमाश मोटरसाइकिल के साथ तेजापुर मोड़ पेडुका बाबा के स्थान के पास हाईवे पर खड़े हैं और किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो तीनों ने भागने की कोशिश की। हड़बड़ाहट में बाइक गिर गई, तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया, लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद फायर करने वाले ने अपना नाम सत्यम चौबे निवासी जमीन अगया, दूसरे ने सूरज निवासी खानपुर फतेह तथा तीसरे ने अपना नाम निखिल सिंह निवासी भोराजपुर खुर्द थाना अतरौलिया बताया।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आठ दिसंबर को ग्राम कड़सरा में समूह से रुपये इकठ्ठा करने वाले से 38 हजार रुपये लूटे थे। उससे पहले मोटरसाइकिल से तीनों ने रेकी की थी। आरोपितों ने बताया कि उनका साथी अमन सिंह निवासी कादीपुर, थाना राजे सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर झारखण्ड जेल में बंद है। उसकी जमानत कराने के लिए पैसे की जरूरत थी इसलिए घटना को अंजाम दिया। घटना में दो अन्य भी शामिल थे। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से दो तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू व 2500 रुपये नकद बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रमेश कुमार, उप निरीक्षक सुल्तान सिंह व रवींद्र प्रताप यादव आदि शामिल थे। 


No comments