एसपी ने प्रभारी निरीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई
आजमगढ़ : जिले में एसपी द्वारा 8 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। एसपी ने 1 वर्ष से अधिक समय तक अनुपस्थित एक आरक्षी तथा बैरक में नशे की हालत में मिले चार आरक्षियों पर आर्थिक दंड लगाया है। वहीं, पशुचोरी में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट देर से दर्ज करने को अनुशासनहीनता मानते हुए थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक व हेड मोहर्रिर को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की है।
एसपी अनुराग आर्य ने 470 दिवस अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में आरक्षी नागरिक पुलिस मनीष मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी के भ्रमण के दौरान मुख्य आरक्षी मुन्ना सिंह यादव, मुख्य आरक्षी अवनीश कुमार राय, मुख्य आरक्षी योगेन्द्र नाथ तिवारी व आरक्षी शैलेन्द्र मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स के बैरक में नशे की हालत में पाये जाने के आरोप में पांचों कर्मचारियों को 03 वर्ष के लिए आरक्षी के न्यूनतम वेतन पर परिवर्तित कर दंडित किया है।
वहीं तरवां थाना क्षेत्र में जान से मारने की धमकी देते हुए 10 बकरी चुरा ले जाने के मामले में दो दिन विलम्ब से मुकदमा दर्ज करने पर प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी एवं हेड मोहर्रिर ओम प्रकाश यादव के दोषी पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियम 14(2) के दण्ड नियमावली अन्तर्गत परिनिन्दा प्रवृष्टि प्रदान की गई।
No comments