तीन प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया
आजमगढ़ : जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए सात मार्च को चुनाव होना है। जिसके लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई। जांच में वैध पाए गए 117 में तीन प्रत्याशियों ने पर्चा वापस ले लिया। सपा के बागी समेत तीन प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया।
कुल 133 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच में 16 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए थे। 117 प्रत्याशी मैदान में थे। सोमवार को हुई नामांकन वापसी में विधानसभा क्षेत्र सगड़ी से सपा के बागी जयराम सिंह पटेल, मुबारकपुर से पीस पार्टी के रमेश और दीदारगंज से निर्दलीय संध्या सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया हैं। इस प्रकार भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय व निर्दलीय सहित कुल 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। प्रतीक आवंटन के साथ नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है।
No comments