Breaking Reports

MLC चुनाव के लिए सहजानंद राय व डा. मनीष त्रिपाठी समेत 5 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी है। पहले दिन 6 प्रत्याशियों ने 8 सेट नामांकन पत्र लिया था, जिसमें से एक प्रत्याशी ने आज नामांकन दाखिल किया। वहीं, आज बुधवार को 5 प्रत्याशियों ने कुल 9 सेट में नामांकन पत्र लिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी, निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन के अंतर्गत जनपद मऊ के मो0 असलम जमाल ने एक सेट निर्दलीय, भाजपा से सहजानन्द राय ने 04 सेट, डॉ0 मनीष त्रिपाठी ने 02 सेट निर्दलीय, कांग्रेस से रन बहादुर ने एक सेट, डॉ0 रजनी त्रिपाठी ने एक सेट निर्दलीय, इस प्रकार कुल 05 प्रत्याशियों ने 9 सेट नामांकन पत्र लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान परिषद चुनाव के लिए आज बुधवार को समाजवादी पार्टी से राकेश कुमार यादव निवासी ग्राम देवारा कदीम, महराजगंज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

No comments