MLC चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 30 प्रत्याशियों की सूची, देखें किसे मिला टिकट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 30 एमएलसी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। एमएलसी चुनाव के पहले चरण में 21 मार्च तक इन 30 प्रत्याशियों का नामांकन होना है।
भाजपा ने अपनी सूची में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत को मैदान में उतारा है। विधानसभा चुनाव में अरुण कांत को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू से होगा।
No comments