होटल के कमरे में मिला महिला का शव, पोलिंग बूथों पर वेबकैम लगाने वाली कंपनी में करती थी काम
आजमगढ़ : सोमवार को रोडवेज क्षेत्र स्थित होटल के कमरे में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। विधान सभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों पर वेबकैम लगाने वाली कंपनी में महिला काम करती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी दसों विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। यह काम वेबकैम लगाने वाली एक कंपनी को मिला था। हापुड़ की रहने वाली सरिता चौधरी बूथों पर लगे वेबकैम के मेन पावर इंचार्ज थीं। वह रोडवेज क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरी थीं। सोमवार को सरिता का शव होटल के कमरे में पाया गया। इसकी जानकारी होटल प्रशासन ने पुलिस को दी। पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की हत्या हुई है अथवा उसने आत्महत्या की है। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
No comments