मतदान के दौरान सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट मामले में 9 गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले में मतदान वाले दिन सोमवार की शाम सिधारी थाना अंतर्गत सर्फुद्दीनपुर बूथ पर सपा व भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़ हुई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया मतदान के अंतिम समय में सर्फुद्दीनपुर बूथ पर सपा व भाजपा समर्थकों में फर्जी वोटिंग के विवाद को लेकर मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इस मामले में अब तक तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसमें एक मुकदमा पुलिस की तरफ से दूसरा सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव तथा तीसरा मुकदमा भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्र की तरफ से दर्ज कराया गया है। सिधारी पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में नौ नामजद समेत 80 से 90 अज्ञात शामिल हैं।
पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में नामजद सभी नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें कमलेश यादव निवासी पल्हनी, कैलाश निवासी पल्हनी, हरिराम निवासी बेलइसा थाना सिधारी, श्रवण उर्फ उपेंद्र निवासी संजयरपुर थाना सरायमीर, प्रेमचंद, विरेंद्र, राजेश निवासी सरफुद्दीनपुर थाना सिधारी, विक्रेश उर्फ लहरी निवासी बघावर थाना रौनापार व जितेंद्र सिंह निवासी सिधारी शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा की तहरीर पर 12 नामजद व 150-200 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव ने भी आठ नामजद समेत 8 से 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। एसपी ने बताया कि पुलिस तीनों मुकदमों में नामजद लोगों के साथ ही अज्ञात लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी में लगी है।
No comments