Breaking Reports

CM Yogi Adityanth के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात



आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को अचानक से आजमगढ़ पहुँचे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए मिलने वाले निमंत्रण को लेकर बड़ी बात कही। शपथ ग्रहण समारोह में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहले तो हमें बुलाएंगे नहीं, बुलाएंगे तब भी नहीं जाऊंगा। विधानसभा चुनाव के ठीक बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे। वह नगर के हर्रा की चुंगी मोहल्ले में स्थित सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे और पार्टी के पदाधिकारियों से लम्बी वार्ता के साथ एमएलसी चुनाव जीतने पर भी रणनीति बनाई।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ इसबार भी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि वे जाएंगे, या उन्हें बुलाया जाएगा।

No comments