जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अचानक बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
आजमगढ़ : शनिवार की सुबह जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बाइक में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक बाइक पूरी तरह जल गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कोट मोहल्ला के रहने वाले अहमर शनिवार की सुबह कहीं जा रहे थे। कलेक्ट्रेट होते हुए वह आगे बढ़े कि डीएम कार्यालय गेट पर तैनात सिपाही की नजर बाइक में लगी आग पर पड़ी। सिपाही की आवाज पर अहमर ने तुरंत बाइक रोका और उसे छोड़कर दूर जाकर खड़ा हो गया। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धूकर जलने लगी। कलेक्ट्रेट पर तैनात गार्ड ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। करीब 10 मिनट बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गाड़ी में लगी आग को काबू में कर लिया। बाइक में कलेक्ट्रेट के सामने आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अहमर ने बताया कि सिपाही की नजर न पड़ती तो कुछ भी हो सकता था।

No comments