मां का फर्जी आधार कार्ड, फोटो व फर्जी हस्ताक्षर कर 25 हजार का लोन लेने वाला बेटा व उसका साला गिरफ्तार
आजमगढ़ : सिधारी थाना पुलिस ने मंगलवार को मां का फर्जी आधार कार्ड व हस्ताक्षर बनाकर 25 हजार रुपये फाइनेंस कंपनी से लोन निकालने वाले आरोपित बेटे व उसके साले को नरौली तिराहे से गिरफ्तार किया है।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के करवनिया निवासी कमला देवी पत्नी स्व. श्रीराम ने अपने बेटे व उसके साले पर फर्जी आधार कार्ड, फोटो व हस्ताक्षर कर फाइनेंस कंपनी से उनके नाम 25 हजार रुपये निकाल लेने की तहरीर दी थी। पुलिस ने पीड़िता के बेटे प्रेमनाथ दीपक व उसके साले आकाश कुमार निवासी कौड़िया थाना फूलपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उपनिरीक्षक अवधेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की दोनों आरोपित नरौली तिराहे पर वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित प्रेमनाथ दीपक ने बताया कि मैंने मजबूरी में फाइनेंस कंपनी से लोन लिया। दूसरे आरोपित ने बताया कि वह जानकारी के आभाव में बिना कुछ समझे हस्ताक्षर बना दिया था।
No comments