Breaking Reports

एमएलसी चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी समेत 6 लोगों ने लिया नामांकन पत्र



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश की 36 विधान परिषद की सीटों पर नौ अप्रैल को मतदान होना है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो गयी है। नामांकन के पहले दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव गुड्डू सहित कुल छह प्रत्याशियों ने आठ सेटों में नामांकन पत्र लिया। चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट से लेकर आसपास के क्षेत्रों में की गई बैरिकेडिंग पर पुलिस की तैनाती की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन सपा से राकेश कुमार यादव गुड्डू तीन सेट, राजीव तलवार निर्दलीय एक सेट, मऊ के शिवबचन निर्दलीय एक सेट, एबीएसपी से जयश्री सिंह एक सेट, मंसूर आलम निर्दलीय एक सेट, कांग्रेस से रनबहादुर सिंह ने एक सेट में नामांकन पत्र लिया है। जबकि पांच से 11 फरवरी को हुई नामांकन प्रक्रिया में 14 लोगों ने नामांकन पत्र लिया था, जो उस पर सभी औपचारिकता पूरी कर दाखिल कर सकते हैं। इसमें प्रमुख रूप से भाजपा से अरुणकांत यादव, बसपा से सिकंदर, आप से दुर्गविजय सिंह व बहुजन मुक्ति पार्टी से अंबरीष शामिल हैं।

No comments