बैंक में जमा करने जा रहे 2.30 लाख रुपये को उड़नदस्ता टीम ने किया जब्त
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के करैला गांव के पास उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से 2.30 लाख रुपये बरामद किया। हालांकि कार मालिक द्वारा बताया गया कि पैसा पेट्रोल पंप का है जिसे वह बैंक में जमा करने जा रहा था। इसके बाद भी टीम ने पैसे को जब्त कर लिया।
बृहस्पतिवार को रजादेपुर-बाजार गोसाई मार्ग पर करैला गांव के पास उड़नदस्ता टीम प्रभारी डॉ. रूपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान टीम ने एक कार को रोक कर चेक किया तो कार में सवार अजय कुमार राय निवासी दोहरीघाट मऊ के पास से 2.30 लाख रुपये बरामद हुए। अजय राय ने बताया कि उनका जमसर व अजूआ हरैया में पेट्रोल पंप है और वे अपने पंप का पैसा हरैया स्थित एसबीआई शाखा में जमा करने जा रहे हैं। इसके बाद भी टीम ने पैसा नहीं छोड़ा और उसे जब्त करते हुए सील कर ट्रेजरी आफिस भेज दिया। टीम प्रभारी ने बताया कि चुनाव के दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश ले जाना प्रतिबंधित है। इस कारण पैसे को जप्त किया गया है।
No comments