अब्बास अंसारी ने सपा प्रमुख का नाम लेते हुए अधिकारियों से हिसाब-किताब करने की दी धमकी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मऊ : सदर विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें अब्बास अंसारी एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कथित तौर पर अधिकारियों से 'हिसाब-किताब' करने की बात कह डाली। मऊ पुलिस ने अब अब्बास अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने कहा, मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव से यह कह कर आया हूं कि 6 महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी। जो यहां है, वो यहां हीं रहेगा। पहले हिसाब-किताब होगा। उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा।
मऊ पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल विडियों के संबंध में थाना कोतवाली पर आचार संहिता के उलंघन के सम्बन्ध में धारा 171च, 506 भादावि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में निवार्चन अधिकारी (RO) 356-मऊ सदर, मऊ को अग्रिम कार्यवाही हतु रिपोर्ट दी गयी है।’
No comments